मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

50 लाख का बयाना ले मुकरे प्लॉट मालिक

सिटी पुलिस ने अमित लुथरा पुत्र वरिंदर लुथरा निवासी राजपुरा टाउन और कमल किशोर पुत्र सुरेश कुमार निवासी बनवाड़ी की शिकायत के आधार पर बयाना लेकर रजिस्ट्री न कराने के आरोपों के तहत गुरप्रीत सिंह निवासी मकान फेज 3 बी...
Advertisement

सिटी पुलिस ने अमित लुथरा पुत्र वरिंदर लुथरा निवासी राजपुरा टाउन और कमल किशोर पुत्र सुरेश कुमार निवासी बनवाड़ी की शिकायत के आधार पर बयाना लेकर रजिस्ट्री न कराने के आरोपों के तहत गुरप्रीत सिंह निवासी मकान फेज 3 बी 1, मोहाली और राहुल त्रेहन पुत्र रजिंदर कुमार निवासी गोबिंद नगर, अंबाला कैंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजपुरा टाउन निवासी अमित लुथरा ने सिटी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने 2022 में बनूड़ लांडरा रोड पर लवली ग्रुप के प्रोजेक्ट में उक्त व्यक्तियों के साथ दो प्लॉटों का बयाना किया था और ब्याने के तौर पर 20,62,500 रुपये दिए थे। इसी तरह बनवाड़ी निवासी कमल किशोर ने सिटी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने उक्त व्यक्तियों के साथ एक प्लॉट का बयाना 29 लाख 25 हजार रुपये में किया था। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि ब्याना किए हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन उसके बाद भी उक्त व्यक्ति न तो उन्हें प्लॉटों की रजिस्ट्री करवा कर दे रहे हैं और न ही पैसे वापस कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

संपर्क करने पर जांच अधिकारी लखविंदर सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता ने जब प्लॉट खरीदे थे, उस समय प्रोजेक्ट के सामने पुल बनना शुरू नहीं हुआ था और अब वहां पुल बनना शुरू हो गया है, जिससे प्लॉटों के रेट तीन-चार गुना बढ़ गए हैं। इस कारण उक्त व्यक्ति अब प्लॉटों की उसी रकम में रजिस्ट्री करवाने से आनाकानी कर रहे हैं। उनके द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं, उक्त व्यक्तियों द्वारा राजपुरा के विकास नगर के निवासी राम प्रताप पुत्र सोम पाल से पौने दो करोड़ का बयाना लेकर भी उसे प्लॉटों की रजिस्ट्री नहीं करवाई गई। राम प्रताप ने भी उक्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना सिटी राजपुरा में पहले ही 29 जुलाई 2025 को मामला दर्ज करवा रखा है।

Advertisement