प्लास्टिक मुक्त राजपुरा अभियान तेज़: दुकानदारों के कटे चालान, जागरूकता के साथ सख्ती भी
नगर कौंसिल राजपुरा द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम अब और तेज़ हो गई है। कार्यकारी अधिकारी (ईओ) परमिंदर सिंह के निर्देशन में दुकानदारों को जागरूक करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने की कार्रवाई लगातार जारी है।
इस अभियान के तहत चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह, सैनिटरी इंस्पेक्टर विकास चौधरी, प्रदूषण विभाग के अधिकारी रवी कुमार और दविंदर सिंह की टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों का दौरा किया। उन्होंने दुकानों पर जाकर प्लास्टिक बैग के उपयोग की जांच की और कुछ दुकानदारों के मौके पर चालान भी काटे।
अधिकारियों ने दुकानदारों और नागरिकों को बताया कि प्लास्टिक न केवल वातावरण को प्रदूषित करता है, बल्कि यह जल स्रोतों, मिट्टी और जीव-जंतुओं के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है। इसीलिए प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े या जूट के थैले इस्तेमाल करने की आवश्यकता है।
टीम ने दुकानदारों से अपील की कि वे ग्राहक को प्लास्टिक थैले न दें और ग्राहक भी बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े या जूट के थैले लेकर चलें। उन्होंने कहा कि पंजाब को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह और सैनिटरी इंस्पेक्टर विकास चौधरी ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा, ताकि राजपुरा को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल शहर बनाया जा सके।