Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pintu ki Pappi : 21 को रिलीज होगी फिल्म, रमन रघुवंशी ने लिखे हैं 6 गाने

Pintu ki Pappi movie will be released on 21st March
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फिल्म के संगीत लान्चिंग के दौरान बॉलीवुड के कलाकारों के साथ रमन रघुवंशी।-निस
Advertisement

नाहन, 17 मार्च (निस)  : 21 मार्च को सिनेमा घरों में बॉलीवुड फिल्म पिंटू की पप्पी ( Pintu ki Pappi ) रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गीतकार रमन रघुवंशी ने 6 गाने लिखे हैं। इन दिनों ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। रमन के लिखे 6 गानों को उदित नारायण, सुनिधि चौहान, अजय गोगावाले, हिमेश रेशमिया, जावेद अली, अभय जोधपुरकर व राहुल सक्सेना ने गाया है।

Pintu ki Pappi -सुशांत थमके, जान्या जोशी अहम रोल में

इस फिल्म में सुशांत थमके, जान्या जोशी, विधि यादव के साथ मास्टर गणेश आचार्य, मुरली शर्मा और विजय राज जैसे कलाकार नजर आएंगे। विधि आचार्य द्वारा प्रॉड्यूस्ड फिल्म पिंटू की पप्पी का निर्देशन शिव हरे ने किया है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, सस्पेंस और इमोशन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।

Advertisement

टी-सीरीज पर रिलीज होंगे Pintu ki Pappi के गाने

रमन रघुवंशी ने बताया कि ये पूरी तरह एक फैमिली फिल्म है, जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है। फिल्म के सभी गाने टी-सीरीज पर रिलीज होने जा रहे हैं, जिसमें 18 मार्च को शाम 5 बजे महसूस गाना रिलीज होगा। इसके अलावा उदित नारायण का इश्क करो और अजय अतुल की जोड़ी में से अजय गोगावले का गाना माफ कर फिल्म के बाद आउट होगा। इससे पहले के तीन गाने टी सीरीज पर कुछ ही दिनों में 25 मिलियन से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं।

सिरमौर के रहने वाले हैं रमन रघुवंशी
Pintu ki Pappi
रमन रघुवंशी

बता दें कि इससे पहले रमन लिविंग लेजेंड पद्म विभूषण इलैया राजा के लिए भी काम कर चुके हैं और इसरो के आजादी सैटेलाइट का टाइटल ट्रैक लिखने का मौका भी इन्हें मिल चुका है। रमन जिला सिरमौर की पच्छाद तहसील के चन्हालग गांव के एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं। पिछले कुछ वर्षों से वह मुंबई में बतौर लिरिसिस्ट, स्टोरी व स्क्रीनप्ले राइटर काम कर रहे हैं।

Advertisement
×