पाइनग्रोव स्कूल की नयी पहल ‘एक दिन किताबों के नाम’ -पठन का उत्सव
इस कार्यक्रम में कक्षा दूसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहले दो सत्रों में विद्यार्थियों को अपनी पसंद की पुस्तकों को पढ़ते हुए कहानी की गहराई और भावनाओं से जुडऩे का अवसर प्राप्त हुआ।
तीसरे सत्र में पठन के आधार पर रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें पुस्तक समीक्षा, चित्रांकन, रचनात्मक लेखन, नाटक प्रस्तुति तथा एक अनोखी पहल —ह्यूमन लाइब्रेरी शामिल थी, जिसमें विद्यार्थी स्वयं "जीवित पुस्तकें" बनकर अपने विचार और अनुभव साझा कर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की लाइब्रेरियन वंदना सिंह ने किया तथा संपूर्ण आयोजन प्रकाशन विभागाध्यक्ष सुनील वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों की गतिविधियों का अवलोकन और मूल्यांकन किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी सृजनात्मकता और उत्साह के लिए सम्मानित किया गया। यह दिन विद्यार्थियों के लिए कल्पनाशक्ति, अभिव्यक्ति और पठन के आनंदका जीवंत उत्सव सिद्ध हुआ।
