Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिरसा में वायुसेना अड्डे को निशाना बनाकर दागी मिसाइल के टुकड़े खेतों में मिले

आनंद भार्गव/हप्र सिरसा, 10 मई सिरसा में शुक्रवार मध्यरात्रि तेज धमाका हुआ, जिससे हर कोई सहम गया। सुबह रानियां रोड स्थित सरस्वती कॉलोनी के समीप खेत में मिसाइल का टुकड़ा मिला। इसके बाद पुलिस व वायुसेना के अधिकारी मौके पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में खेत में गिरे नष्ट हुए मिसाइल की जांच करते अधिकारी। -प्रेट्र
Advertisement

आनंद भार्गव/हप्र

Advertisement

सिरसा, 10 मई

सिरसा में शुक्रवार मध्यरात्रि तेज धमाका हुआ, जिससे हर कोई सहम गया। सुबह रानियां रोड स्थित सरस्वती कॉलोनी के समीप खेत में मिसाइल का टुकड़ा मिला। इसके बाद पुलिस व वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मिसाइल के टुकड़े को कब्जे में ले लिया।

सिरसा में गिरी मिसाइल को उठाकर ले जाते लोग। -प्रेट्र

दिल्ली में सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस वार्ता से पता चला कि सिरसा में वायुसेना अड्डे को लक्षित करके पाकिस्तान ने मिसाइल दागी थी। इस मिसाइल को समय रहते भारतीय वायुसेना द्वारा मार गिराया गया। मिसाइल का एक टुकड़ा रानियां कस्बे के गांव फिरोजाबाद के खेत में मिला। वसावा राम कुंदनराम के खेत में मिले मिसाइल के अगले हिस्से की सूचना मिलते ही पुलिस व वायुसेना के अधिकारियों ने इस टुकड़े को भी कब्जे में लिया।

सैलजा ने दी सेना को बधाई

सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आई संदिग्ध मिसाइल को भारतीय सेना द्वारा समय रहते गिराया जाना हमारी सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है। उन्होंने इस सफल कार्रवाई के लिए भारतीय सेना और सुरक्षाबलों को बधाई दी।

अमृतसर : बॉर्डर पर पाक के कई ड्रोन किए गए नष्ट

अमृतसर में गिरे ड्रोन एवं विस्फोटक का मलबा। -प्रेट्र

भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने शनिवार सुबह पंजाब के अमृतसर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद पाकिस्तान द्वारा उड़ाए गए कई विस्फोटक ड्रोन को नष्ट कर दिया। सूत्रों ने बताया कि ‘बायकर वाईआईएचए-3 मॉडल’ के इन ड्रोन को सुबह करीब पांच बजे छोड़ा गया और वे घनी आबादी वाले रिहायशी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे थे। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना की वायु रक्षा प्रणाली ने क्षेत्र में प्रवेश करने के कुछ ही सेकंड के भीतर ड्रोन का पता लगा लिया और उन्हें नष्ट कर दिया। सीमा पर तैनात त्वरित प्रतिक्रिया वायु रक्षा तोपों का उपयोग करके ड्रोन को मार गिराया गया। शुरुआती जांच से पता चला है कि ड्रोन भारी मात्रा में विस्फोटक से लैस थे, जिन्हें बड़े पैमाने पर नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया था।

Advertisement
×