बाढ़ प्रभावित छात्रों की मदद करेंगे फिज़िक्सवाला, जेएम फाउंडेशन
शिक्षा प्लेटफॉर्म फिज़िक्सवाला ने डॉ. जगमोहन सिंह राजू, आईएएस (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में काम करने वाली गैर-लाभकारी संस्था जेएम फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य हाल ही में पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित छात्रों को शैक्षणिक सहायता प्रदान करना है। इस साझेदारी के तहत जेएम फाउंडेशन प्रभावित छात्रों की पहचान और उन्हें संगठित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा, जबकि फिज़िक्सवाला निशुल्क स्कूल परीक्षा की तैयारी और प्रतियोगी परीक्षाओं की मार्गदर्शन सेवा उपलब्ध कराकर प्रभावित छात्रों को शैक्षणिक सहायता प्रदान करने का प्रयास करेगा। यह पहल छात्रों को विस्थापन और व्यवधान जैसी चुनौतियों के बावजूद पढ़ाई में पीछे न हटने में मदद करने पर केंद्रित है। इस सहयोग पर फिज़िक्सवाला के सह-संस्थापक प्रतीक महेश्वरी ने कहा,‘जेएम फाउंडेशन के साथ मिलकर हम पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों को उनकी शैक्षणिक आकांक्षाओं को जिंदा रखने में मदद करने का प्रयास करेंगे।’ जेएम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने कहा, ‘फिज़िक्सवाला के साथ हमारा यह सहयोग यह सुनिश्चित करेगा कि बच्चों को शिक्षा तक पहुंच मिलती रहे।’