Phagwara Car Accident : पंजाब में भयावह सड़क दुर्घटना, दो कारों की टक्कर के बाद भड़की आग ने मचाई तबाही
Phagwara Car Accident : पंजाब के फगवाड़ा रोड पर रविवार रात नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में आने-जाने वालों में दहशत फैल गई, जब टक्कर के बाद भीषण आग लग गई और कई धमाके हुए। जानकारी के मुताबिक, दो गाड़ियों की आमने-सामने इतनी जोर से टक्कर हुई कि तुरंत एक धमाका हुआ।
बताया जा रहा है कि इससे कुछ ही सेकंड में दोनों गाड़ियों में आग लग गई। इसके बाद कई धमाकों की आवाज भी सुनी गई। यह घटना चाहेरू गांव के पास हुई, जहां कई गाड़ियों की चेन से टक्कर होने से आग लग गई। वहां से गुज़र रहा एक ट्रक भी आग की लपटों में फंसकर डैमेज हो गया।
सतनामपुरा पुलिस स्टेशन के SHO हरदीप सिंह ने कहा कि फगवाड़ा से जालंधर की ओर जाने वाला ट्रैफिक पहले से ही धीमा था, क्योंकि पहले एक हादसा हुआ था, जहां पुलिस राहत काम में लगी हुई थी। फिर, अचानक कई गाड़ियों की चेन रिएक्शन से टक्कर हो गई, जिससे आग लग गई।
पहले हुए हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनमें से एक, केरल का रहने वाला अस्मिर रऊफ, बाद में दम तोड़ गया। उसकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल की मॉर्चरी में भेज दिया गया है। रऊफ यहां एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एयरपोर्ट मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। उसका साथी विनायक के पैर में फ्रैक्चर हो गया और उसे सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया।
इस बीच, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और देर रात तक आग बुझाती रही। शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग कई टक्करों के बाद लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को डरावना बताया और कहा कि यह सब इतनी तेजी से हुआ कि लोगों को कुछ सोचने का भी समय नहीं मिला। हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं और आने-जाने वालों को परेशानी हुई क्योंकि बचाव दल इलाके को खाली कराने में लगे थे।
