लुधियाना में शिवसेना हिंद नेता के घर फेंका पेट्रोल बम
लुधियाना, 2 नवंबर (निस) शहर के मॉडल टाउन इलाके में तीन अज्ञात लोगों ने शिवसेना (हिंद) के सिख विंग के प्रमुख हरजोत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम फेंककर हमला किया। खुराना ने पुलिस को बताया कि पहले तो...
Advertisement
लुधियाना, 2 नवंबर (निस)
शहर के मॉडल टाउन इलाके में तीन अज्ञात लोगों ने शिवसेना (हिंद) के सिख विंग के प्रमुख हरजोत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम फेंककर हमला किया। खुराना ने पुलिस को बताया कि पहले तो उन्होंने इसे दिवाली के पटाखों की आवाज समझकर खारिज कर दिया, लेकिन बाद में पता चला कि उनके पड़ोसी की कार भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। दीवार के बाहर कांच के टूटे हुए टुकड़े बिखरे मिले। पुलिस के अनुसार, खुराना के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को उनके घर की ओर ज्वलनशील तरल पदार्थ से भरी बोतल फेंकते देखा गया। लुधियाना के एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने दावा किया कि आरोपियों की जल्द पहचान कर ली जाएगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

