Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोगों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं : मान

धूरी में 1.21 करोड़ से बना ‘मुख्यमंत्री सहायता केंद्र’
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर के धूरी में बुधवार को भगवंत सिंह मान ‘मुख्यमंत्री सहायता केंद्र’ लोगों को समर्पित करते हुए।
Advertisement

संगरूर, 21 मई (निस)

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज धूरी हलके के निवासियों के लिए प्रभावी, पारदर्शी और सुलभ शासन सुनिश्चित करने हेतु यहां नवनिर्मित ‘मुख्यमंत्री सहायता केंद्र’ लोगों को समर्पित किया। इस केंद्र को समर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केंद्र धूरी हलके के निवासियों के लिए एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सेवाओं तक पहुंचने के लिए ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ के रूप में काम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस पहल का उद्देश्य लोगों और सरकारी कार्यालयों के बीच की खाई को खत्म करना, पारदर्शिता बढ़ाना, धूरी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए डेटा और उसके विश्लेषण तक पहुंच को बेहतर बनाना, और नागरिकों की शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करना है। मान ने कहा कि यह केंद्र नागरिक-केंद्रित शासन को बढ़ावा देगा, जनता का विश्वास कायम करेगा और सेवा प्रदान करने में प्रभावी ढंग से वृद्धि करेगा।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह केंद्र 1.21 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है और इसमें छह काउंटर तथा एक रिसेप्शन डेस्क है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें एक मीटिंग-कम-कॉन्फ्रेंस हॉल भी शामिल है। इसका मुख्य उद्देश्य जनता और सरकारी कार्यालयों के बीच समन्वय को बेहतर बनाना है। मान ने जोर देकर कहा कि यह केंद्र सार्वजनिक मुद्दों का समय पर समाधान करने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पीसीएस अधिकारी इस केंद्र का प्रभारी होगा। यह अधिकारी लोगों को सेवाएं देने की व्यवस्था की निगरानी करेगा और क्षेत्र में विकास परियोजनाओं की भी देखरेख करेगा। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पुलिस और प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि केंद्र में मौजूद रहेंगे। मान ने बताया कि पंजाब सरकार इस समय सेवा केंद्रों के माध्यम से 443 सेवाएं प्रदान करती है ।

उन्होंने आगे बताया कि पेंशन योजनाओं, आयुष्मान भारत योजना, आशीर्वाद योजना, लेबर कार्ड, आधार कार्ड अपडेट और अन्य कई योजनाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस केंद्र में ही होगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सांझ केंद्रों के माध्यम से पासपोर्ट जारी करने, चरित्र प्रमाण पत्र, एफआईआर, डीडीआर की प्रतियां और लाउडस्पीकरों तथा कार्यक्रमों के लिए एनओसी.जैसी सेवाओं से संबंधित दस्तावेज तैयार करने में सहायता प्रदान की जाएगी।

Advertisement
×