मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव घडामा में लोगों को किया जागरूक

सेहत मंत्री पंजाब डा. बलबीर सिंह व सिविल सर्जन पटियाला जगपाल इंद्र सिंह की ओर से जिले के लोगों को सेहतमंद, सुरक्षित व बीमारियों रहित बनाने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। फस्ट ऐड, सेफ्टी, सेहत...
राजपुरा के गांव के लोगों को जागरूक करते सेहत विभाग व प्रशासन के अधिकारी।
Advertisement

सेहत मंत्री पंजाब डा. बलबीर सिंह व सिविल सर्जन पटियाला जगपाल इंद्र सिंह की ओर से जिले के लोगों को सेहतमंद, सुरक्षित व बीमारियों रहित बनाने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। फस्ट ऐड, सेफ्टी, सेहत जागरूकता मिशन के चीफ ट्रेनर व रेड क्रास के रिटायर्ड सुपरवाइज़र काका राम वर्मा को भी लोगों व विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिये उत्साहित किया गया है। गांव घडामा कलां में जिंदगी जिंदाबाद किताब घर को शुरू करने वाले नौजवान ओम प्रकाश की ओर से पंजाब सरकार के आदेशों के मुताबिक गांंव के बच्चों, नौजवानों व गांव निवासियों को सेहत, तंदुरूस्ती आरोयगता, सुरक्षा बचाओ, मदद, खुशहाली के लिये जागरूक करने के लिये विद्वान लोगों को गांव घडामा कलां में बुलाया जा रहा है। काका राम वर्मा ने गांव निवासियों को सेहत सम्भाल, दिल के दौरे, कार्डियक अरेस्ट, बेहोशी, शूगर, ब्लड प्रेशर कम होने, हलकाना, हैज़ा, डायरिया डेंगू, बिजली करंट, फास्ट फूड, कोल्ड के नुक्सान बारे जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement
Show comments