मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ईमानदारी को पहचानते हैं लोग : भगवंत मान

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में जीत पर आप ने निकाला रोड शो
Advertisement

वीरेन्द्र प्रमोद/निस

लुधियाना, 24 जून ‌

Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में अपनी शानदार जीत के जश्न में भव्य रोड शो निकाला और लोगों को आप पर एक बार फिर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया। संजीव अरोड़ा ने आप उम्मीदवार के तौर पर यह उपचुनाव पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब दोगुने अंतर से जीता है। रोड शो में मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया, आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा, आप पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी एवं पार्टी के कई विधायक शामिल हुए।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आपने संजीव अरोड़ा को पहले से अधिक अंतर से जिताकर आम आदमी पार्टी पर फिर से भरोसा दिखाया है। लोकतंत्र में जनता ही असली शासक होती है। जो लोग दावा करते थे कि वे कुछ भी हासिल कर सकते हैं, उन्हें एहसास हो गया कि उनका अति आत्मविश्वास गलत था।

कांग्रेस और अकाली दल पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि 1885 में बनी कांग्रेस पार्टी और 1920 में बनी शिरोमणि अकाली दल अब अप्रासंगिक हो चुकी हैं। अकाली दल के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई, जो दर्शाता है कि लोगों ने उनके अहंकार को नकार दिया है। मान ने लुधियाना पश्चिम और गुजरात के विसावदर उपचुनाव में आप की जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं दिया और कहा कि यह जीत अकेले हमारी नहीं है, यह हर उस पार्टी कार्यकर्ता की मेहनत की जीत है, जो घर-घर जाकर लोगों से जुड़े। जनता ईमानदारी और मेहनत को पहचानती है। हमारा लक्ष्य पंजाब को दूसरा कैलिफोर्निया या लंदन बनाना नहीं है, हमारा लक्ष्य पंजाब के गौरव को फिर से वापस लाना और रंगला पंजाब बनाना है। नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा ने कहा कि यह जीत लुधियाना पश्चिम के लोगों की है। मैं आप सभी को मुझ पर किए भरोसे और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिन मैंने सिर्फ लोगों का सम्मान करने और उनकी बात सुनने पर ही अपना ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि अगर यह सेमीफाइनल था, तो अब हम फाइनल को और बड़े अंतर से जीतने के लिए तैयार हैं।

हमने सेमीफाइनल जीता : सिसोदिया

आप पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह जीत आम आदमी पार्टी के लिए गर्व का क्षण है और ईमानदार राजनीति में लोगों की आस्था का प्रमाण है। लुधियाना पश्चिम के लोगों ने न केवल संजीव अरोड़ा को चुना, बल्कि पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों के अहंकार और गुंडागर्दी को नकारकर पारदर्शी शासन के प्रति अरविंद केजरीवाल के दृष्टिकोण अपनी मुहर लगाई।

Advertisement