गांव हरियाऊ के लोग नशा तस्कर की जमानत नही देंगे
संगरूर, 24 जून (निस)गांव हरियाऊ में फिर से पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संपर्क कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवरीत विर्क पुलिस अधीक्षक संगरूर, दीपिंदरपाल सिंह जेजी उपपुलिस अधीक्षक, सबडिवीजन लेहरा, थानेदार करमजीत सिंह मुख्य अधिकारी थाना लेहरा गांव रक्षा समिति सदस्य, गांव की पंचायत और गांव के युवा शामिल हुए। बैठक में गांव हरियाऊ में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और युवाओं को नशे से दूर रखने के बारे में चर्चा की गई। गांव के लोगों और पंचायत ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। गांव के लोगों ने पंजाब सरकार के नशा विरोधी कार्यक्रम से सहमति जताते हुए कहा है कि वे किसी भी नशा तस्कर की जमानत नहीं देंगे। बैठक के दौरान गांव के लोगों ने पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ जंग अभियान की प्रशंसा की और कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा उनके गांव में नशा बेचने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई से पूरा गांव संतुष्ट है।