मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एकता कालोनी के लोगों ने लगाया जाम

राजपुरा, 19 जुलाई (निस) बीती देर शाम राजपुरा-बनूड रोड के नजदीक एकता कालोनी के लोगों ने सड़कों की खस्ता हालत को लेकर बुगे इंडिया फैक्टरी के सामने सड़क जाम कर धरना दिया। लगभग डेढ घंटे चले रोष प्रदर्शन के बीच...
राजपुरा की एकता कालोनी के लोगों को भरोसा दिलाते ईओ नगर कौंसिल। -निस
Advertisement

राजपुरा, 19 जुलाई (निस)

बीती देर शाम राजपुरा-बनूड रोड के नजदीक एकता कालोनी के लोगों ने सड़कों की खस्ता हालत को लेकर बुगे इंडिया फैक्टरी के सामने सड़क जाम कर धरना दिया। लगभग डेढ घंटे चले रोष प्रदर्शन के बीच धरनाकारियों ने पंजाब सरकार व विधायक नीना मित्तल के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी विधायक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। इस बीच, ईओ नगर कौंसिल राजपुरा अवतार सिंह अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और विधायक की तरह से उन्होंने सड़क की जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया जिस पर लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर एकता कालोनी के राजन सिंह, बिंदर कौर, जोगिंदर सिंह ने बताया कि पिछले 2-22 सालों से वे एकता कालोनी में नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं। नेताओंं ने कालोनी में सड़कें बनाने का वादा किया लेकिन आज तक किसी भी नेता ने वादा पूरा नहीं किया। बारिश में सड़कों पर पानी खड़ा रहता है, अब कीचड़ से बुरा हाल है।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
‘लोगोंकालोनीलगाया