Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोगाें का आप सरकार से टूटा भरोसा : बलियावाल

भाजपा पंजाब प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने आज कहा कि आप सरकार ने संकट की घड़ी में पंजाब की जनता को पूरी तरह निराश किया है, जिससे मजबूर ग्रामीणों को सीधे राज्यपाल को हस्तक्षेप के लिए पत्र लिखने पर मजबूर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भाजपा पंजाब प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने आज कहा कि आप सरकार ने संकट की घड़ी में पंजाब की जनता को पूरी तरह निराश किया है, जिससे मजबूर ग्रामीणों को सीधे राज्यपाल को हस्तक्षेप के लिए पत्र लिखने पर मजबूर होना पड़ा। बलियावाल ने बताया कि ससरेली कॉलोनी और आसपास के गांवों, जिनमें बूथगढ़, गौसगढ़, गढ़ापुर, रौर, मांगट, हवास, ख्वाजके, मंगली टांडा, मंगली खास, गढ़ी तोगड़ा, गढ़ी फाज़िल, गढ़ी शेरे, शेखोवाल, कसाबाद, जीवनपुर, धेरी, बाजरा, सत्तोवाल, सीरा, चुरवाल, मच्छियाना कला और अन्य शामिल हैं, की ग्राम पंचायतों ने पंजाब के राज्यपाल को पत्र लिखकर तुरंत सेना और विशेषज्ञ टीमों की तैनाती की अपील की है, ताकि ससरेली के पास सतलुज नदी के टूटे बांधों की मरम्मत की जा सके, जिसने लुधियाना ज़िले में तबाही मचा रखी है। पत्र में बताया गया है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद धुस्सी बांध में हुई दरार की मरम्मत नहीं की गई है और नदी लगातार उपजाऊ ज़मीन, फसलें, ट्यूबवेल, मकान और दशकों की मेहनत की कमाई को निगल रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सही इंजीनियरिंग डिज़ाइन और सेना के स्तर के हस्तक्षेप के बिना केवल रेत की बोरियां डालना बेकार है। आप सरकार पर हमला बोलते हुए बलियावाल ने कहा ‘जब साधारण ग्रामीणों को अपनी ही सरकार से कोई उम्मीद नहीं रह जाती और उन्हें जीवित रहने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखने पर मजबूर होना पड़ता है, तो यह शासन के पूरी तरह ढहने का सबूत है। लोग असहाय होकर अपनी पुश्तैनी ज़मीन और जीवन भर की कमाई को बहते हुए देख रहे हैं जबकि आप नेता बेहिचक प्रचार में लगे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रबंधन मंत्री भी अपने ही जिले में तब गायब हैं जब गांव डूब रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×