ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीमा पर शांति बरकरार, लेकिन रिट्रीट सेरेमनी में दर्शकों का इंतजार

दविंदर पाल/निस अबोहर, 29 अप्रैल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सीमा पर बीएसएफ के साथ सेना की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। वहीं पठानकोट से लेकर फाजिल्का तक करीब 553 किलोमीटर लंबी...
फाजिल्का के सादगी बार्डर पर जोश में भारतीय जवान।-निस
Advertisement

दविंदर पाल/निस

अबोहर, 29 अप्रैल

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सीमा पर बीएसएफ के साथ सेना की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। वहीं पठानकोट से लेकर फाजिल्का तक करीब 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैनिक गतिविधियां बढ़ने से सीमावर्ती गांवों के लोगों में भय बना हुआ है। जिससे हर रोज होने वाली रिट्रीट सेरेमनी की दर्शक दीर्घा अभी तक कुछ खाली-खाली नजर आ रही है। इस बारे में बॉर्डर एरिया विकास फ्रंट के प्रधान एवं बीएसएफ के को-आर्डिनेटर लीलाधर शर्मा ने बताया कि सादकी व हुसैनीवाला बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी लगातार जारी है, हालांकि दोनों देशों के बीच लगे गेट पूरी तरह से बंद हैं। वहीं दोनों देशों के जवान आपस में हाथ नहीं मिला रहे। शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सीमा पर किसी प्रकार से कोई भय का माहौल नहीं है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में लोग रिट्रीट सेरेमनी का आनंद लें। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में रिट्रीट सेरेमनी सांय 5:30 से 6 बजे तक होती है।

इस बारे में ग्रामीणों से बात करने पर उनका कहना है कि जिस प्रकार से उन्हें शीघ्र ही फेसिंग पार की फसल काटने के आदेश जारी हुए थे उसी प्रकार से उन्हें भय सता रहा है कि कहीं उन्हें गांव खाली करने के आदेश जारी न कर दिए जाएं। फिरोजपुर के सीमांत गांव भाने वाला के ग्रामीण गुरदेव सिंह, मंगल सिंह व जोगिंदर सिंह का कहना है कि गांवों में सुरक्षा एजेंसियों के वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है वहीं बीएसएफ जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। किसानों का कहना है कि कंटीली तार के उस पार की फसल उन्होंने पहले ही काट ली थी। वहीं सैन्य गतिविधियां बढ़ने के साथ ही वे यही प्रार्थना करते हैं कि सीमाओं पर पहले की भांति शांति बरकरार रहे।

Advertisement