Patran Factory Fire पातड़ां फैक्ट्री में भीषण आग, एक मजदूर की मौत; कई के फंसे होने की आशंका
संगरूर के पातड़ां में जाखल रोड पर स्थित सिंगला मेटल इंडस्ट्रीज की यूनिट-2 सोमवार सुबह भीषण आग की चपेट में आ गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आशंका जताई जा रही है कि कई मजदूर अभी भी भीतर फंसे हो सकते हैं।
आग सुबह करीब 10 बजे लगी। फैक्ट्री में बर्तनों की पैकिंग के लिए रखा गया गत्ता और प्लास्टिक का बड़ा जखीरा कुछ ही मिनटों में आग का ईंधन बन गया और लपटों ने पूरी यूनिट को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आग पर काबू पाने के प्रयास पिछले साढ़े तीन घंटे से जारी हैं, लेकिन फैक्ट्री की दीवारों में आई दरारें राहत कार्य को और मुश्किल बना रही हैं।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। साथ ही, डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ग्रीन्स वेलफेयर फोर्स के सैकड़ों स्वयंसेवक भी बचाव कार्य में जुट गए। बारिश से खेतों में भरे पानी और फैक्ट्री से उठते घने धुएं के कारण ऑपरेशन और चुनौतीपूर्ण हो गया है। इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम पातड़ा अशोक कुमार कर रहे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर पटियाला डॉ. प्रीति यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन पटियाला के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
यह हादसा न केवल औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोलता है, बल्कि मजदूरों की जान की सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े करता है।