पटियाला के मेयर व डीसी ने नवरात्रों की तैयारियों का लिया जायजा
पटियाला नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया व डीसी डाॅ. प्रीती यादव सहित एडवाइज़री कमेटी के सदस्य अजय अलीपुरिया व संजय सिंगला ने स्थानीय श्री काली माता मंदिर में 22 सितम्बर को शुरू होने वाले नवरात्रों में बढी संख्या में श्रद्धालुओं के आने को लेकर तैयारियों व अन्य सभी प्रबंधों का जायजा लिया। डीसी ने बताया कि इस पवित्र स्थान पुराने व ऐतहासिक श्री काली देवी मंदिर की पूरी दुनिया में महानता व मान्यता है। इस लिये 22 सितम्बर से दो अक्तूबर तक नवरात्रों के दौरान दूर दूर से श्रद्धालु मंदिर में नतमस्तक होने के लिये आते है। नवरात्रों के दौरान रोज़ाना सुबह साढे आठ बजे हवन शुरू होगा, जिसके लिये आम श्रद्धालु बुकिंग करवा सकते हैं। मेयर कुंदन गोगिया ने बताया कि पवित्र मंदिर व इसके बाहर साफ सफाई का पूरा ध्यान दिया जाये। उन्होंने नवरात्रों के दौरान आने वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं की सहूलियतों के लिये व्हील चेयरमैन का प्रबंध करने के इलावा श्रद्धालुओं के लिये लंगर, पीने का पानी, बाथरूम की साफ सफाई के प्रबंध की भी
समीक्षा की।