Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पटियाला हैरिटेज फेस्टिवल आज, सरस मेला कल से

राजपुरा,12 फरवरी (निस) 13 फरवरी को शुरू होने जा रहे पटियाला हैरिटेज फेस्टिवल व 14 फरवरी को शीश महल में लगने वाले सरस मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिये डिप्टी कमीशनर पटियाला प्रीति यादव ने शहर की अलग-अलग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डिप्टी कमिशनर पटियाला प्रीति यादव पटियाला हैरिटेज फेस्टिवल व सरस मेले की तैयरियों का जायजा लेते हुये।
Advertisement

राजपुरा,12 फरवरी (निस)

Advertisement

13 फरवरी को शुरू होने जा रहे पटियाला हैरिटेज फेस्टिवल व 14 फरवरी को शीश महल में लगने वाले सरस मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिये डिप्टी कमीशनर पटियाला प्रीति यादव ने शहर की अलग-अलग जगहों पर होने वाले समारोह की तैयारियों का मौके पर पहुंच जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ पीडीए के मुख्य प्रशासक मनीशा राना, एसपी सरफराज आलम, एडीशनल डिप्टी कमीशनर अनुप्रिता जोहल, एडीशनल डिप्टी कमीशनर इशा सिंगला, एसडीएम नाभा इसमत विजय सिंह, सयुंक्त कमिशनर दीपजोत कौर, एसडीएम समाना तरसेम चंद, सहायक कमिशनर रिचा गोयल भी मौजूद थे। इस मौके पर डिप्टी कमिशनर ने बताया कि पटियाला हैरिटेज फेस्टिवल की शुरूआत 13 फरवरी को इनवायरनमेंट पार्क पटियाला से नेचर वाक के साथ होगी। 14 फरवरी को हैरिटेज वाक के बाद दोपहर एक बजे शीश महल में सरस मेले का उद्घाटन होगा। उसी दिन शाम छह बजे पोलो ग्राऊंड में लखविंदर वडालीसूफीयाना अंदाज में अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। 15 फरवरी को सुबह 11 बजे संगरूर रोड पर पटियाला एवीऐशन कम्पलेक्स सिविल एयरोड्रम में ऐयर शो करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरस मेले में 15 फरवरी को सतविंदर बुगा,16 को गलोरी बावा,17 को गुरजीत जीती, 18 को सरदार अली, 19 को मुहम्मद इरशाद, 20 फरवरी को रणजीत बावा सभ्याचारक प्रोग्राम पेश करेंगे।

Advertisement
×