घग्गर को लेकर पटियाला प्रशासन सतर्क
डिप्टी कमिश्नर पटियाला डॉ. प्रीती यादव ने शुक्रवार को सराला हेड और घग्घर नदी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घनौर क्षेत्र के करीब 30 गांव पानी बढ़ने से प्रभावित हुए हैं। लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहा है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
डा. यादव ने कहा कि नदी के किनारे हर 500 मीटर पर स्थिति की निगरानी की जा रही है और जलस्तर धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सावधान रहें, अफवाहों से दूर रहें और किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें। उन्होंने भगत धन्ना जी गुरुद्वारा में लगाए गए मेडिकल कैंप का निरीक्षण कर प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। डीसी ने मनरेगा मजदूरों और स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना भी की।