मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Pathanmajra rape case दुष्कर्म केस में गिरफ्तार AAP विधायक पठानमाजरा पुलिस कस्टडी से फरार

सरकार पर उठाए सवालों के बाद कार्रवाई, पंजाब की सियासत में मचा हंगामा
Advertisement

पंजाब की राजनीति में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम हुआ। आम आदमी पार्टी (आप) के सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा दुष्कर्म केस में गिरफ्तारी से बच निकले। पुलिस की टीम करनाल के डबरी गांव में उनके रिश्तेदार के घर पहुंची थी, लेकिन समर्थकों की मदद से विधायक सफेद SUV में भाग निकले। इस दौरान भगदड़ मची और एक पुलिसकर्मी गाड़ी की टक्कर से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अफरातफरी के बीच गोलियां चलने की भी खबर है। अब विधायक पर दुष्कर्म केस के साथ-साथ पुलिसकर्मी पर हमला करने का मामला भी दर्ज किया जाएगा।

Advertisement

पटियाला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कई टीमों और तीन एसएचओ की मौजूदगी के बावजूद विधायक भाग निकले। अब उनकी तलाश के लिए हरियाणा पुलिस की मदद ली जा रही है।

मामला और आरोप

पठानमाजरा पर सोमवार शाम आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत केस दर्ज किया गया था। महिला ने 26 अगस्त को शिकायत दी थी कि विधायक ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया।

सोशल मीडिया पर बयान

गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले पठानमाजरा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा मेरे खिलाफ दर्ज केस साजिश है। मुझे चुप कराने की कोशिश हो रही है, लेकिन मैं जनता की आवाज उठाता रहूंगा। दिल्ली लॉबी असहमति की हर आवाज दबाना चाहती है।”

सुरक्षा हटाई, SHO बदले

इससे पहले सोमवार को ही सरकार ने उनकी सुरक्षा हटा दी थी और सनौर विधानसभा क्षेत्र के सभी एसएचओ और चौकी इंचार्जों का तबादला कर दिया। जबकि कुछ महीने पहले उन्हें धमकियों के चलते अतिरिक्त सुरक्षा दी गई थी।

पटियाला में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। आशंका है कि विधायक के समर्थक विरोध कर सकते हैं। वहीं पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Advertisement
Tags :
AAP MLAAAP विधायकHarmeet Singh PathanmajraPathanmajraPunjab PolicePunjab PoliticsRape CaseRape Case Arrestsecurity coverदुष्कर्म केसपंजाब पुलिसपंजाब राजनीतिपठानमाजरारेप केस गिरफ्तारीसुरक्षा कवरहरमीत सिंह पठानमाजरा

Related News

Show comments