मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बैंकिंग क्षेत्र में उतरा पतंजलि का बीएसपीएल

चंडीगढ़, 3 मई (ट्रिन्यू) पतंजलि समूह की प्रौद्योगिकी शाखा भरुवा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (बीएसपीएल) ने एआई-संचालित बैंकिंग सिस्टम के शुभारंभ के साथ भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में अपने रणनीतिक प्रवेश की घोषणा की। बताया गया कि यह प्लेटफ़ॉर्म क्षेत्रीय, सहकारी और...
Advertisement

चंडीगढ़, 3 मई (ट्रिन्यू)

पतंजलि समूह की प्रौद्योगिकी शाखा भरुवा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (बीएसपीएल) ने एआई-संचालित बैंकिंग सिस्टम के शुभारंभ के साथ भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में अपने रणनीतिक प्रवेश की घोषणा की। बताया गया कि यह प्लेटफ़ॉर्म क्षेत्रीय, सहकारी और छोटे वित्तीय संस्थानों को डिजिटली मजबूत करने के लिए तैयार किया गया है। इसे चार महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से बनाया गया है।

Advertisement

बताया गया कि ज्यादातर बैंकिंग सेवाएं अंग्रेजी तक ही सीमित हैं। बीएसपीएल का द्विभाषी समाधान बैंकों को अंग्रेजी और उनकी स्थानीय भाषा दोनों में ग्राहकों की सेवा करने की सुविधा प्रदान करता है। उदाहरण के लिए, गुजरात में गुजराती, पंजाब में पंजाबी। इसमें साइबर सुरक्षा भी मजबूत होगी। इसी तरह बैंकिंग सिस्टम प्रणाली का डिजाइन मजबूत है।

पतंजलि समूह के संस्थापक और प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने कहा, ‘भारत कई भाषाओं वाला देश है, फिर भी हमारा बैंकिंग बुनियादी ढांचा मुख्य रूप से अंग्रेजी में संचालित होता है जिससे बहुसंख्यक अलग-थलग पड़ जाते हैं। भरुवा सॉल्यूशंस एक परिवर्तनकारी उत्पाद लॉन्च कर रहा है जो तकनीकी रूप से बेहतर, कार्यात्मक रूप से व्यापक और भाषाई रूप से समावेशी है।’ उन्होंने बताया कि भरुवा और नेचुरल सपोर्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का लक्ष्य एक व्यापक ‘बैंक इन ए बॉक्स’ समाधान प्रदान करना है जो एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म के साथ फ्रंटएंड उत्कृष्टता को एक शक्तिशाली बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ जोड़ता है।

Advertisement
Show comments