मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आंशिक दृष्टिबाधितों ने किए जलियांवाला बाग और स्वर्ण मंदिर के दर्शन

अमृतसर (ट्रिन्यू) : दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर श्यामसुंदर अग्रवाल ने तेलीवाड़ा शाहदरा अंध विद्यालय के बच्चो को अमृतसर के जलियांवाला बाग व स्वर्ण मंदिर के दर्शन करवाए। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य के बारे में बच्चों...
स्वर्ण मंदिर परिसर में बच्चे।
Advertisement

अमृतसर (ट्रिन्यू) :

दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर श्यामसुंदर अग्रवाल ने तेलीवाड़ा शाहदरा अंध विद्यालय के बच्चो को अमृतसर के जलियांवाला बाग व स्वर्ण मंदिर के दर्शन करवाए। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य के बारे में बच्चों को बताया और जलियांवाला बाग में निहत्थे मासूम लोगों पर जनरल डायर द्वारा चवाई गई गोली से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया की किस प्रकार शहीद भगत सिंह राजगुरु, सुखदेव, शहीद उधम सिंह, और चंद्रशेखर आजाद और करतार सिंह सराभा ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी प्राणों की आहुति दे दी। श्यामसुंदर अग्रवाल ने बच्चों को बताया की किस प्रकार शहीद उधम सिंह ने जनरल डायर की हत्या हत्या करके जलियांवाला कांड का बदला लिया। उन्होंने बच्चों देश के लिए बलिदान होने वाले अन्य क्रांतिकारियों के बारे में भी जानकारी दी। वहीं बच्चों ने जलियांवाला बाग देख कर बच्चों में उत्साह भर गया और उन्होंने भी पूर्व महापौर से इससे जुड़ी घटनाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद बच्चों ने स्वर्ण मंदिर में जाकर माथा टेका,इस दौरान श्याम सुन्दर अग्रवाल ने सरोवर के पवित्र जल से बच्चों की आंखें धोते हुए वाहेगुरु से आंखें ठीक होने की दुआ मांगी। इसके बाद बच्चों ने कहा कि हम भी ठीक होकर सेना मै भर्ती होंगे और देश की सुरक्षा के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगे।

Advertisement

इस संबंध में बताया गया कि बच्चे श्याम सुंदर अग्रवाल के नेतृत्व में हवाई जहाज से यात्रा करके दिल्ली से अमृतसर पहुंचे। पहली बार हवाई यात्रा करके बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। बच्चों ने बीएसएफ के अटारी कमांडेंट प्रदीप सिंह व अन्य बीएसएफ अधिकारियों से मुलाकात की। इन बच्चों को परेड दिखाने के लिए बीएसएफ कमांडेंट प्रदीप सिंह ने श्याम सुंदर अग्रवाल की प्रशंसा की।

इस दौरान बीएसएफ के अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, श्याम सुन्दर अग्रवाल की सहयोगी कंचन शर्मा एवं प्रवेश सिंघल भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments