Parshuram Jayanti Holiday: पंजाब में 29 अप्रैल को परशुराम जयंती पर राजपत्रित अवकाश घोषित
मोहाली, 21 अप्रैल (हप्र)
Parshuram Jayanti Holiday: पंजाब सरकार ने 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश घोषित किया है। इस दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी उपक्रम बंद रहेंगे।
सरकारी अधिसूचना के अनुसार यह अवकाश धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए घोषित किया गया है, ताकि प्रदेशवासी परशुराम जयंती पर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें।
गौरतलब है कि अप्रैल माह में पंजाब में पहले ही कई महत्वपूर्ण त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं। अब तक 6 अप्रैल को राम नवमी, 8 अप्रैल को श्री गुरु नाभा दास जी जयंती, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 13 अप्रैल को वैसाखी, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर राजपत्रित अवकाश रह चुका है।
परशुराम जयंती के अवसर पर पंजाब भर में विभिन्न धार्मिक आयोजनों, यज्ञ, भंडारों और शोभायात्राओं का आयोजन भी किया जाएगा। प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।