बठिंडा में पार्क हॉस्पिटल्स ग्रुप ने किया कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन
बठिंडा, 7 जुलाई/निस
पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा बठिंडा में कृष्णा सुपर पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल का रविवार को उद्घाटन किया गया। पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने बठिंडा में नए मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल के भव्य पुनः शुभारंभ के साथ पंजाब में अपना विस्तार किया है। पार्क हॉस्पिटल्स ग्रुप के सीईओ आशीष चड्ढा ने मीडिया को बताया कि निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स श्रृंखला ने बठिंडा में 250 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोला है, यह 250 बेड की क्षमता वाला उत्तर भारत का सबसे बड़ा अस्पताल होगा। इसमें 80 आईसीयू बेड हैं जो पंजाब में निजी क्षेत्र में कहीं और उपलब्ध नहीं हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए अस्पताल के सीईओ गुरजीत सिंह हेल्थ प्लस रोमाणा, संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. अजीत गुप्ता के अलावा कार्डियोलॉजी डॉ. रोहित मोदी, डॉ. सुशील कोत्रु, डॉ. सुशील गर्ग व सौरभ कुमार गुप्ता आदि ने बताया कि यहां सभी प्रकार के रोगों का उपचार एवं सर्जरी काफी कम खर्च में किया जाएगा। अस्पताल में सभी प्रमुख सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और आयुष्मान योजना के तहत भी मरीजों का इलाज किया जाएगा।
यहां मरीजों की देखभाल अनुभवी चिकित्सकों की टीम करेगी, अस्पताल में 24 घंटे नर्सिंग सेवाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि पार्क हॉस्पिटल ग्रुप के तहत अब 18 अस्पताल जो दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, और पंजाब में फैले हुए हैं, और जिनमें कुल 4,350 बेड (1.350 आने वाले) उपलब्ध हैं। मार्केट हेड मुनीश शर्मा व अशोक सिंगला कृष्णा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने बताया कि अस्पताल के उद्घाटन समारोह में चेयरमैन डॉ. अजीत गुप्ता, पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका, एसएसपी बठिंडा अमनीत, चेयरमैन नील गर्ग के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता, स्वास्थ्य सेवा प्रतिनिधि और अन्य लोग शामिल हुए।