मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हड़ताल से लोगों में अफरा-तफरी

लुधियाना (निस) : ट्रक चालकों की नये हिट एंड रन कानून के प्रावधानों के खिलाफ सड़कों पर पहिया जाम करने के समाचारों से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। पंजाब के सबसे बड़े इस औद्योगिक शहर में पेट्रोल पंपों और...
Advertisement

लुधियाना (निस) : ट्रक चालकों की नये हिट एंड रन कानून के प्रावधानों के खिलाफ सड़कों पर पहिया जाम करने के समाचारों से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। पंजाब के सबसे बड़े इस औद्योगिक शहर में पेट्रोल पंपों और गैस गोदामों पर सप्लाई प्रभावित होने की आशंकाओं से उपभोक्ता अपने वाहनों में पेट्रोल और डीजल इत्यादि भरवाने के लिए लम्बी कतारों में वाहनों सहित खड़े दिख रहे हैं। रसोई गैस के सिलेंडरों के लिए महिलाएं गैस एजेंसियों के कार्यालयों के बाहर घूम रही हैं। संशोधित भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन अपराधों के लिए दस साल की सजा और जुर्माना में भारी राशि का प्रावधान किया गया है। ट्रांसपोर्टर इसका विरोध कर रहे हैं। एक ट्रक चालक रविंदर सिंह खालसा ने कहा कि अधिनियम में इस प्रावधान को वापस लेने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। एक अन्य ट्रक ऑपरेटर सुशील कुमार ने कहा कि नया कानून ड्राइवरों के हित के खिलाफ है। ड्राइवर किसी को मारना नहीं चाहते हैं, लेकिन दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे मामलों में, लोग ड्राइवर के खिलाफ होकर उसे पीटते हैं। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग के सचिव पंकज शर्मा ने कहा कि माल की आपूर्ति शहर में रुक गई है क्योंकि ट्रक ड्राइवर राजमार्गों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पंकज ने कहा कि विभिन्न कारखानों में खेपों का परिवहन पहले ही बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। एक पेट्रोल पंप मालिक संजीव गर्ग ने कहा कि वे स्टॉक उपलब्ध रहने तक ईंधन की आपूर्ति जारी रखेंगे और आगे खुदरा ताजा स्टॉक प्राप्त करने पर निर्भर करेगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments