गांव हैबो, सैदोवाल और चौहाना की पंचायतों ने कांग्रेस पार्टी को कहा अलविदा
पठानकोट, 16 मार्च (निस)
आप सरकार की नीतियों और कार्यों से संतुष्ट अन्य पार्टियों की पंचायतें अपने कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री पंजाब लाल चंद कटारूचक ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली हर पंचायत और कार्यकर्त्ता का स्वागत करते हुए कहा की हर कार्यकर्ता को पूरा सम्मान दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आज भोआ विधानसभा क्षेत्र के गांव हैबो की पंचायत जिसमें सरपंच जसविंदर सिंह (जिम्मी) सहित पंचायत सदस्य नरेश बाला, मधु, जगदीप कुमार, कार्यकर्ता टहल सिंह, संतोख कुमार, दविंदर सिंह, सतपाल, संदीप कुमारी, इसी प्रकार गांव सैदोवाल की पंचायत जिसमें सरपंच सुषमा देवी, पंचायत सदस्य किरण देवी, सुरिंदर सिंह, योधराज, सैम सिंह, पिंकी देवी, इसी प्रकार गांव चोहाना की पंचायत जिसमें सरपंच अशोक कुमार (कर्नल) पंचायत सदस्य अजय सिंह, प्रिरथी सिंह, मदन सिंह, विजय सिंह, कुलदीप सिंह अपने कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
इस अवसर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि शमुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में पूरे पंजाब में विकास के कार्य जारी हैं और लोगों की बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हर गांव में विकास कार्यों के लिए अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने पिछले दिनों विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के लिए करीब 3.50 करोड़ रुपये भी दिए हैं।