Panchayat on Khanauri border : डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी, 12 को होगी किसान महापंचायत
संगरूर, 11 फरवरी (निस) : आज जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन (Panchayat on Khanauri border ) 78वें दिन खनौरी बॉर्डर पर जारी रहा और उनको मेडिकल सहायता भी जारी रही। किसान आंदोलन को 12 फरवरी को एक साल पूरा हो जाएगा। बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत होगी।
महापंचायत के लिये तैनात किये स्वयंसेवक
इस महापंचायत के लिए पांच सौ वॉलंटियर डयूटी पर तैनात किए गए हैं। इस इस महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों से भारी संख्या में किसान खनौरी बार्डर पर पहुंचे गें।इस को लेकर प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किये हैं।
Panchayat on Khanauri border: मीटिंग में एजेंडा तय
खनौरी बार्डर पर किसान नेताओं काका सिंह कोटड़ा और लखविंदर सिंह ओलख ने कहा कि आज किसान मोर्चों के तय कार्यक्रम के अनुसार रत्नपुरा बार्डर किसान मोर्चा पर किसान महापंचायत आयोजित हुई जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया। किसान नेताओं ने कहा कि पिछले 1 वर्ष में किसानों ने चिलचिलाती धूप, मूसलाधार बारिश एवम कड़कड़ाती ठंड का सामना किया लेकिन उसके बावजूद आज भी किसानों के हौंसले बुलंद हैं और सरकार अब भी हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है।
सरकार की नीतियों की आलोचना की
किसान नेताओं ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी पार्टी विशेष से नहीं बल्कि सरकारों की कॉरपोरेट हितैषी नीतियों के खिलाफ है, जब राजनीतिक पार्टियां विपक्ष में होती हैं तो उनकी बोली कुछ ओर होती है एवम सत्ता में आने के बाद अपनी बात से ही 180 डिग्री का यू-टर्न मार लेते हैं।
Panchayat on Khanauri border :14 को होगी केंद्र के साथ बात. रुपरेखा बनाई
किसान नेताओं ने कहा कि देशभर के सभी बुद्धिजीवियों से विचार-विमर्श कर के 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली मीटिंग के लिए तथ्यों सहित पुख्ता तैयारी करी जा रही है ताकि बातचीत की टेबल पर किसानों का पक्ष मजबूती से रखा जा सके।
बता दें कि डल्लेवाल की हालत कई दिनों से खराब लेकिन स्थिर है।