Pakistani Drones पांच महीने में बीएसएफ ने पकड़े 100 पाकिस्तानी ड्रोन, तस्करी और घुसपैठ नाकाम
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 21 मई
Pakistani Drones भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने वर्ष 2025 के पहले पांच महीनों में 100 पाकिस्तानी ड्रोन पकड़कर नशा व हथियार तस्करी की बड़ी कोशिशों को नाकाम किया है। 18 मई को 100वां ड्रोन बरामद किया गया।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, बल ने इस अवधि में 111 किलो हेरोइन, 60 हथियार, 14 हैंड ग्रेनेड और 10 किलो से अधिक विस्फोटक जब्त किए हैं। इसके अलावा तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर किया गया है, जबकि 66 भारतीय तस्करों और तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।
बीएसएफ ने कहा कि ड्रोन के ज़रिए सीमा पार से नशा, हथियार और विस्फोटक भेजने की कोशिशें लगातार हो रही हैं, लेकिन बल की सतर्कता के कारण हर घुसपैठ पर नजर रखी जा रही है और हर ड्रोन को समय रहते ट्रैक, इंटरसेप्ट और रिकवर किया गया है।
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा कि ड्रोन एक नई चुनौती हैं, लेकिन बीएसएफ की रणनीतिक कार्रवाइयों से इस खतरे पर लगातार काबू पाया जा रहा है। हम हर कीमत पर देश की सीमाओं की रक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।