Pakistan: रावी नदी में बाढ़ से डूबा करतारपुर साहिब का एक हिस्सा, लगातार बढ़ रहा पानी
Kartarpur Sahib Flood: पाकिस्तान में रावी नदी में छोड़े गए पानी के कारण आई बाढ़ से गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के बड़े हिस्से में पानी भर गया है। सिख श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र यह पवित्र स्थलफिलहाल बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है।
गुरुद्वारे के परिसर में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो चुका है। दरबार साहिब की मुख्य सीढ़ियों के चार पायदान पानी में डूब गए हैं और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बाहर स्थित मजार पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है, वहीं भूतल पर बनी समाधि पर भी पानी चढ़ गया है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र स्वरूप और सेवादार सुरक्षित हैं, जिन्हें ऊपरी मंज़िल पर रखा गया है। पाकिस्तानी प्रशासन ने हालात बिगड़ने पर श्रद्धालुओं और सेवदारों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर और वाहनों की व्यवस्था करने की तैयारी शुरू कर दी है।
गुरुद्वारे के आसपास के गांवों में भी बाढ़ का असर दिखा है। करतारपुर साहिब-नारोवाल मार्ग पर पानी भर जाने से यातायात ठप हो गया है और लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है।
गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर, जो भारत के डेरा बाबा नानक (पंजाब) को पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब से जोड़ता है और 2019 में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर खोला गया था, 22 अप्रैल 2025 से बंद है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सीमा-पार आवाजाही पर रोक लगाई थी।