Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांधी जी को किया नमन, ‘ बाल विहार कुंज ’ पुस्तकालय का भी किया शुभारंभ

गांधी जी के सत्य-अहिंसा के सिद्धांत प्रेरणास्रोत : मुकेश रेसपाल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचायत चम्बी में ‘बाल विहार कुंज’ पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल। -निस
Advertisement

चंबा के उपायुक्त ने गांधी जी को किया नमन, ‘ बाल विहार कुंज ’ पुस्तकालय का भी बृहस्पतिवार को शुभारंभ किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जिला मुख्यालय चंबा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी सम्पूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने बताया कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत को स्वतंत्रता दिलाई और आज के सामाजिक परिवेश में उनके आदर्श और भी अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता को राष्ट्र के उत्थान से जोड़ा था और प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह प्रदेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए। इसी क्रम में उन्होंने सुल्तानपुर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत देवदार का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 के तहत सुल्तानपुर का चिन्हित क्षेत्र पूरी तरह से कचरा मुक्त कर दिया गया है, जहां अब सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि निगरानी बनी रहे।

Advertisement

उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले के अन्य गंदगी प्रभावित स्थलों को भी चिन्हित कर उन्हें स्वच्छ किया जाएगा और वहां भी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

Advertisement

पंचायत चम्बी में ‘ बाल विहार कुंज ’ पुस्तकालय का शुभारंभ

वहीं, इसी दिन विकास खंड चंबा की पंचायत चम्बी के गुलेरा ग्राम में नीति आयोग की 10 लाख रुपये की सहायता से निर्मित ‘बाल विहार कुंज’ पुस्तकालय का भी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तकालय न केवल पंचायत चम्बी बल्कि आसपास की आठ पंचायतों के युवाओं के लिए भी अत्यंत लाभकारी साबित होगा। इसमें 46 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और भविष्य में यहां बालिका आश्रम स्थापित करने की योजना भी है।

उपायुक्त ने स्थानीय समाजसेवी स्वाति यादगार ट्रस्ट के संस्थापक रत्न चंद एवं उनकी धर्मपत्नी बिमला देवी को पुस्तकालय निर्माण हेतु भूमि दान और भवन निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जन कल्याण के लिए ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी व गणमान्य नागरिक

कार्यक्रम में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, अर्थशास्त्री परियोजना विनोद कुमार, उपनिदेशक शिक्षा भाग सिंह, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. राकेश भंगारिया, महाप्रबंधक चमेरा–2 टिकेश्वर प्रसाद, खंड विकास अधिकारी महेश चंद, ओएसडी उमा कांत, प्रवक्ता डॉ. प्रशांत, डॉ. सुनील कुमार, मनी राम सहित अनेक स्थानीय अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।

Video: हिमाचल के चंबा में रामलीला के मंच पर गिरे ‘दशरथ’, संवाद करते-करते थमी सांसें

Advertisement
×