नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर हैं हमारे खिलाड़ी : डाॅ. बलबीर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज कहा कि हमारे खिलाड़ी नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान रंगला पंजाब के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो पंजाब सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू किया गया एक...
पटियाला में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ग्रैपलिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेते हुए।-निस
Advertisement
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज कहा कि हमारे खिलाड़ी नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान रंगला पंजाब के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो पंजाब सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू किया गया एक अभियान है। स्वास्थ्य मंत्री आज यहां पीएम श्री राजकीय बहुउद्देशीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पंजाब ग्रैपलिंग समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने आए थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। पंजाब ग्रैपलिंग कमेटी के चेयरमैन शुभम चौधरी और अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने बताया कि उनका संगठन राज्य के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ग्रैपलिंग जैसे जीवंत खेल को बढ़ावा दे रहा है।
Advertisement
Advertisement