अस्पताल के पार्क पर बिल्डिंग बनाने का विरोध
सिविल अस्पताल में बने पार्क की जगह पर नई बिल्डिंग बनाए जाने के विरोध में शनिवार को पार्क बचाओ कमेटी ने रोष जताया। कमेटी के सदस्यों प्रेम कुमार, नारायण दास, सोहन सिंह माझी, दर्शन चीमा, जोरा सिंह, कमलदीप सिंह ने...
Advertisement
सिविल अस्पताल में बने पार्क की जगह पर नई बिल्डिंग बनाए जाने के विरोध में शनिवार को पार्क बचाओ कमेटी ने रोष जताया। कमेटी के सदस्यों प्रेम कुमार, नारायण दास, सोहन सिंह माझी, दर्शन चीमा, जोरा सिंह, कमलदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मसले को लेकर सीएमओ बरनाला से भी बात की है। उम्मीद है कि जल्द ही उनकी बात सुनी जाएगी। सदस्यों ने कहा कि इस पार्क को खत्म न किया जाए। इसकी जगह पर अस्पताल वाले इसकी जगह पर वेटिंग एरिया बना रहे हैं। कमेटी का कहना है कि एक ही पार्क है। अस्पताल के पास कोई भी खुली जगह नहीं है। अस्पताल में मरीजों के तिमारदार यहां पर बैठते हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को यहां पर जेसीबी आई थी जिसने बिल्डिंग बनाने के लिए खुदाई की। उन्होंने मांग की कि इस पार्क को रहने दिया जाए, यहां पर बिल्डिंग न बनाई जाए।
Advertisement
Advertisement
×