Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राजनीतिक हित के लिये लैंड पूलिंग स्कीम बारे गुमराह कर रहीं विपक्षी पार्टियां : मान

धूरी विस क्षेत्र के 70 गांवों को विकास कार्यों के लिए 31.30 करोड़ रुपए की ग्रांट बांटी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर के धूरी में सोमवार को चेक वितरण करते मुख्यमंत्री भगवंत मान। -निस
Advertisement

नई और प्रगतिशील लैंड पूलिंग स्कीम को किसान हितैषी और विकासोन्मुखी घोषित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज राज्य के लोगों से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण स्कीम के बारे में विपक्षी दलों के भ्रामक प्रचार से सावधान रहें। आज धूरी विधानसभा क्षेत्र के 70 गांवों को विकास कार्यों के लिए 31.30 करोड़ रुपए की ग्रांट बांटने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि वे केवल अपने राजनीतिक हितों के लिए इस स्कीम के बारे में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नई और प्रगतिशील लैंड पूलिंग स्कीम के तहत राज्य में जमीन जबरन अधिग्रहित नहीं की जाएगी और इससे राज्य के किसानों को बड़ा लाभ होगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि कई मुद्दों पर पंजाबियों की पीठ में छुरा घोंपने वाले ऐसे नेताओं के संदिग्ध चरित्र के बारे में पंजाब के लोग अच्छी तरह जानते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जमीन जबरन अधिग्रहीत नहीं की जाएगी और जो किसान सहमति देंगे, केवल उनकी जमीन ही इस नीति के तहत ली जाएगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस नीति के तहत किसानों को आवासीय और वाणिज्यिक प्लांट मिलेंगे। ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ स्कीम को राज्य के माथे पर लगे दाग को धोने के लिए प्रेरक के रूप में कार्य करने की उम्मीद जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्कीम के तहत राज्य सरकार ने पहले ही नशे की सप्लाई की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि इस घृणित कारोबार में शामिल बड़े मगरमच्छों को सलाखों के पीछे डाला गया है और लोग नाभा जेल जाकर इनका हाल देख सकते हैं। मान ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने अपने कार्यकाल की शुरुआत से अब तक राज्य में 15,947 खालों और कस्सियों को पुनर्जनन किया है, जिससे दूर-दराज के टेल क्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों तक नहरी पानी पहुंचा है। । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ‘पशुओं पर अत्याचार की रोकथाम (पंजाब संशोधन) बिल, 2025’ पारित किया है ताकि राज्य में होने वाली ग्रामीण खेलों, विशेष रूप से बैलगाड़ी दौड़ और अन्य खेलों को बढ़ावा मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी हमेशा से बैलगाड़ी दौड़ के प्रति आकर्षित रहे हैं और किला रायपुर में होने वाली बैलगाड़ी दौड़ विश्व प्रसिद्ध है। पशुओं पर किसी भी तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं होगी।

Advertisement

डॉ. दुग्गल की पुस्तक का लोकार्पण

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय कॉलेज लाडोवाली रोड जालंधर के ओएसडी और पत्रकारिता के क्षेत्र की प्रमुख हस्ती डॉ. कमलेश सिंह दुग्गल की पुस्तक ‘मेरी उड़ान अमरगढ़ से जालंधर’ का पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अनूठी शैली में लिखी गई यह पुस्तक एक आम आदमी के संघर्ष की कहानी तो है ही, साथ ही इसकी शैली पाठक को उससे जोड़ती है और उसे पूरी किताब एक बार में पढ़ने के लिए मजबूर कर देती है।

2 अक्तूबर से ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ होगी शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 2 अक्तूबर से देश में अपनी तरह की पहली ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ शुरू करेगी, जिसके तहत पंजाब के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपए तक का नकद रहित इलाज उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम का उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों को एकसमान स्वास्थ्य देखभाल सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी ऐसे और कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement
×