मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भूमि अधिग्रहण नीति का किया विरोध

भर्ती समिति के निर्देशानुसार, पंथ के प्रतिनिधि संगठन शिरोमणि अकाली दल के नए नेतृत्व के चुनाव हेतु विधायक मनप्रीत सिंह अयाली के नेतृत्व में लुधियाना ज़िले के प्रतिनिधियों का एक सम्मेलन आज यहां मुल्लांपुर के निकट आयोजित किया गया। इस...
Advertisement

भर्ती समिति के निर्देशानुसार, पंथ के प्रतिनिधि संगठन शिरोमणि अकाली दल के नए नेतृत्व के चुनाव हेतु विधायक मनप्रीत सिंह अयाली के नेतृत्व में लुधियाना ज़िले के प्रतिनिधियों का एक सम्मेलन आज यहां मुल्लांपुर के निकट आयोजित किया गया। इस अवसर पर, ज़िला चुनाव पर्यवेक्षक संता सिंह उम्मेदपुरी द्वारा उपस्थित जनसमूह की सहमति से ज़िला एवं राज्य स्तरीय प्रतिनिधियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को कहा कि अब समय आ गया है कि असली अकाली संगठन को मज़बूत किया जाए, जिसमें पंथ, पंजाब और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर प्रकार का त्याग करने का जज्बा हो। उन्होंने कहा कि आज तक शिरोमणि अकाली दल को नेता तो बहुत समर्पित मिले, लेकिन निष्ठावान व‌ समर्पित कार्यकर्ता नहीं मिले। नई भर्तियों और डेलीगेट चुनावों के ज़रिए सच्चे निस्वार्थ सेवकों को पार्टी के सामने लाया जा रहा है। क्योंकि पुराने निजी स्वार्थी नेतृत्व ने शिरोमणि अकाली दल और एसजीपीसी को अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करके उन्हें पतन की ओर धकेला है। जिससे सिख संगत और आम कार्यकर्ता नाराज़ हैं। विधायक अयाली ने मंच से पंजाब सरकार द्वारा लाई गई लैंड पूलिंग नीति को किसानों को बर्वाद बनाने की योजना करार दिया। रैली को संबोधन करने वालों में संता सिंह उमैदपुर, पूर्व विधायक दर्शन सिंह शिवालिक, सुरेंद्र कौर दयाल, अमरजीत सिंह भुल्लर, मगर सिंह और भिंदा पमाल ने भी संबोधित किया ।

Advertisement
Advertisement