Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया रहा ‘आॅपरेशन सिंदूर’

नेताओं ने दलगत राजनीति से उठकर कहा- जय हिंद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लुधियाना में बुधवार को वेरका मिल्क प्लांट में आयोजित मॉक ड्रिल का एक दृश्य।-हिमांशु महाजन
Advertisement

शिमला, 7 मई (हप्र)

पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना का मंगलवार रात किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सोशल मीडिया पर बुधवार को सारा दिन छाया रहा। मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। लोगों ने अपने फेसबुक पेज, एक्स, वॉट्सएप, सहित अन्य माध्यमों पर ये वीडियो अपलोड किए और इस पर लोगों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया आई। लोगों ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाते हुए इस जवाबी कार्रवाई की खूब प्रशंसा भी की। सुबह से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों ने वीडियो पोस्ट किए।

Advertisement

इस दौरान राजनेताओं में भी इस कार्रवाई को लेकर खूब उत्साह देखा गया और उन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस हमले को लेकर सेवा का मनोबल बढ़ाने वाले स्लोगन लिखे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लिखा, हमें भारतीय सेना की कार्रवाई पर गर्व है। सेना के तीनों अंगों ने दबाव बनाकर सटीक और सफल कार्रवाई की है। इसके लिए हम भारतीय सेना को बधाई देते हैं और उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। हमारे प्रदेश ने पहले भी देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया है। देश के अधिकतम परमवीर चक्र हिमाचल के वीर सैनिकों और वीर सपूतों ने जीते हैं। उन्होंने लिखा, हम तकनीकी आधार पर इनपुट एकत्र कर रहे हैं और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दुश्मन देश द्वारा किए जाने वाले भ्रामक प्रचार से कैसे निपटना है, इसके लिए भी हमने निर्देश दिए हैं।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर इंटरनेट मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा जय हिंद, जय हिंद की सेना। उप मुख्यमंत्री ने सुबह ही यह पोस्ट अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर दी थी।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, एक भारत, सर्वश्रेष्ठ भारत। 140 करोड़ भारतीय एक साथ। उन्होंने पोस्ट के साथ सेना की कार्रवाई का वीडियो भी अपलोड किया और भारत माता की जय व जय श्रीराम लिखा।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर की पोस्ट अपलोड कर लिखा जय हिंद, जय हिंद की सेना।

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत माता की जय, जय हिंद।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक कुलदीप राठौर ने सोशल मीडिया पर लिखा भारत के उन सभी वीर जवानों को सलाम जिन्होंने आॅपरेशन सिंदूर में भाग लेकर पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अदम्य शौर्य का परिचय दिया है।

मोदी ने जो कहा था वह कर दिखाया : अपने आधिकारिक आवास पर मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं और उनके सहयोगियों को ऐसी कीमत चुकानी होगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। प्रधानमंत्री ने जो कहा वह कर दिखाया। आज पाकिस्तान के आतंकी बिलबिला रहे हैं। आतंकियों पर कार्रवाई हुई है और उनका पूरा कैंप ही खत्म हो गया है।

स्ट्रीट लाइट बंद करना भूल गया प्रशासन : हिमाचल प्रदेश की राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला में मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन शाम 7:20 पर शहर की स्ट्रीट लाइटों को बुझाना ही भूल गया। निर्धारित समय पर ब्लैक आउट का सायरन बजा लेकिन शहर की पूरी स्ट्रीट लाइट बंद नहीं हो पाई। रिज मैदान से लेकर माल रोड पर स्ट्रीट लाइट जलती रही। हालांकि जिन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट बंद हो गई वहां सड़कों पर लोग मोबाइल की लाइट जला कर चलते रहे और उन्हें किसी ने नहीं रोका। शहर के घरों में और कारोबारी स्थलों पर लोगों ने हालांकि अपनी लाइटों को बंद कर लिया था।

वेरका मिल्क प्लांट में मॉक ड्रिल का आयोजन

लुधियाना (निस) :

संभावित आपात स्थिति के लिए तैयारियों को मजबूत करने के लिए आज यहां फिरोजपुर रोड स्थित वेरका मिल्क प्लांट में अग्नि सुरक्षा और बचाव कार्यों पर केंद्रित एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य जनता और अधिकारियों को संकटों से प्रभावी ढंग से निपटने के कौशल से लैस करना था।

यह ड्रिल शाम 4 बजे अलार्म के साथ शुरू हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), दमकल विभाग, जिला प्रशासन, नगर निगम , पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नागरिक सुरक्षा और एनसीसी सहित कई एजेंसियों के बीच तेजी से समन्वय हुआ। रक्षा अधिकारियों के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस अभ्यास में वास्तविक समय की आपातकालीन प्रतिक्रिया का अनुकरण किया गया। प्लांट के भीतर तुरंत एक घटना कमांड पोस्ट स्थापित की गई, जहां भाग लेने वाले विभागों के नोडल अधिकारी एकत्र हुए। दमकल विभाग और एनडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन तकनीकों पर प्रदर्शन किया, जबकि अन्य टीमों ने जीवन रक्षक प्रोटोकॉल पर जोर देते हुए आपात स्थिति के दौरान व्यक्तियों को बचाने और उनका इलाज करने के तरीकों का प्रदर्शन किया।

8 बजते ही अंधेरे में डूबा शहर

बरनाला (निस) :

बुधवार को बरनाला में प्रशासन की तरफ से ट्राइडेंट फैक्टरी धौला और आईओएल फैक्टरी फतेहगढ़ छन्ना में मॉक ड्रिल करवाई गई। इसके अलावा रात को 8 बजे ब्लैकआउट का अभ्यास करवाया गया जोकि पूरी तरह सफल रहा। लोगों ने प्रशासन और सेना द्वारा किए गए इस अभ्यास में पूरा साथ दिया। जब सायरन बजा तो लोगों ने घरों की लाइटें बंद कर दीं, जो वाहन रोड पर चल रहे थे वे वहीं रोक दिए गए। लोगों ने घरों तथा दुकानों में इनवर्टर भी बंद कर दिए। इस दौरान स्ट्रीट लाइट भी पूरी तरह से बंद रहीं। घरों में भी लोगों ने सीसीटीवी कैमरों की लाइट बंद रखीं। इस दौरान रात को 8 बजे पूरी तरह से शहर अंधेरे में डूब गया।

आपातकाल की स्थिति में लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की दी गई जानकारी

गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को राजधानी शिमला व जिले में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस मॉक ड्रिल में उपायुक्त परिसर और संजौली स्थित बहुमंजिला पार्किंग को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया। सायं ठीक 4:00 बजे सायरन बजाकर इस आपातकाल की सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर सिविल डिफेंस सहित अन्य सुरक्षा व राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। लगभग आधे घंटे तक चली मॉक ड्रिल में किसी भी तरह की आपाताकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया ताकि भविष्य में उनमें सुधार किया जा सके। साथ ही आम लोगों को भी ऐसी स्थिति में अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत किया गया। इस मौके पर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि इस तरह के अभ्यास से प्रशासन की तैयारियों का अवलोकन होता है और लोगों को भी जागरूक किया जाता है।इसी कड़ी में शाम 7:20 से 7:30 बजे तक पूरे शिमला शहर में ब्लैक आउट भी किया गया। इस दौरान पूरे शहर में 10 मिनट के लिए बत्ती बन्द कर दी गई और लोगों ने अपने घरों में कोई बत्ती नहीं जलाई।

सुक्खू ने की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल संचालन के उपरांत आज शिमला में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल संचालन के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने देश की सेनाओं पर गर्व है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, खाद्यान्न आपूर्ति, संचार व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, आपदा प्रबन्धन, स्वास्थ्य सेवाएं सहित विभिन्न विषयों की विस्तृत समीक्षा की तथा विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था तथा विभिन्न प्रबन्धों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चन्द शर्मा, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा और विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
×