ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम लागू

मोहाली, 22 अप्रैल (निस) पंजाब सरकार के मकान निर्माण और शहरी विकास विभाग ने नागरिकों को तेज और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम लागू कर दिया है। यह प्रणाली राज्य की सभी विकास...
Advertisement

मोहाली, 22 अप्रैल (निस)

पंजाब सरकार के मकान निर्माण और शहरी विकास विभाग ने नागरिकों को तेज और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम लागू कर दिया है। यह प्रणाली राज्य की सभी विकास प्राधिकरणों में प्रभावी रूप से शुरू की गई है, जिससे विभाग के कार्य में दक्षता और पारदर्शिता लाई जा सके। विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नई प्रणाली के अंतर्गत अब नागरिक और आर्किटेक्ट पोर्टल के माध्यम से रिहायशी और ग्रुप हाउसिंग साइट्स के नक्शे और ड्राइंग ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे। आवेदन की जांच और सत्यापन के बाद सभी आवश्यक मंजूरियाँ ऑनलाइन ही प्रदान की जाएंगी।

Advertisement

इस प्रणाली से सेवाओं की प्रक्रिया में तेजी आएगी और पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। साथ ही, नागरिकों और आर्किटेक्ट्स को विकास प्राधिकरणों के कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, जिससे समय और पैसे की बचत होगी। सेल्फ सर्टिफिकेशन स्कीम के अंतर्गत सूचीबद्ध आर्किटेक्ट्स द्वारा अप्रूव किए गए नक्शे भी इसी पोर्टल पर अपलोड और सत्यापित किए जा सकेंगे। ऑफलाइन से ऑनलाइन प्रक्रिया को सहज रूप से लागू करने और आर्किटेक्ट्स व इंजीनियर्स को प्रणाली से अवगत कराने के लिए विभाग की ओर से दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन 23 और 24 अप्रैल को किया जा रहा है। यह वर्कशॉप सुबह 11 बजे से दोपहर 1बजे तक और शाम 3 बजे से शाम 5 बजे तक पूडा भवन, सेक्टर 62, एसएएस नगर में हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन व ऑनलाइन) में आयोजित की जाएगी।

इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित समय पर कार्यालय में आकर या व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज कर लिंक प्राप्त करके ऑनलाइन भी वर्कशॉप में भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, स्टाफ को सिस्टम की जानकारी देने के लिए जल्द ही अलग से ट्रेनिंग सेशन का आयोजन भी किया जाएगा।

Advertisement