रंजिश के चलते पुल से नीचे फेंकने पर एक की मौत, एक घायल
राजपुरा (निस) : सिटी पुलिस राजपुरा ने ओवरब्रिज पर खड़े तीन लड़कों को कार से टक्कर मारने और बाद में पुल से नीच फेंक देने से दो व्यक्ति गम्भीर घायल हो गये। इनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता नरेश कुमार निवासी गुरु एनक्लेव कॉलोनी की शिकायत पर हरमन कम्बोज व परम टिवाणा, निवासी इस्लामपुर के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नरेश कुमार ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि 10 मार्च को दोपहर बाद उसका बेटा मोहित कुमार अपने दोस्त नीम कक्कड़ व सूरज निवासी पीर कॉलोनी राजपुरा के साथ लिबर्टी चौक के पास पुल पर फोटो खींच रहा था। तभी उक्त अारोपी कार में आये और कार से उसके बेटे को टक्कर मार दी, जिससे वह तो गिर गया जबकि बाकी दो को भी आरोपियों ने पुल से नीचे फेंक दिया। राजिंदरा अस्पताल में इलाज के दौरान उसके बेटे मोहित कुमार की मौत हो गई।