बस-ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 12 यात्री घायल
पटियाला के निकट शुक्रवार सुबह बारन गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। यह हादसा पठानकोट डिपो की बस और एक ट्रक के बीच हुआ। इसमें ट्रक...
Advertisement
पटियाला के निकट शुक्रवार सुबह बारन गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। यह हादसा पठानकोट डिपो की बस और एक ट्रक के बीच हुआ। इसमें ट्रक के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल यात्रियों में 6 यात्रियों को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी का इलाज मणिपाल अस्पताल में चल रहा है।मृतक की पहचान अनमोल सिंह (45) के रूप में हुई है। एक यात्री की हालत गंभीर है। अनाज मंडी के एसएचओ गुरनाम सिंह घुमन ने बताया कि कंडक्टर का शव पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और पुलिस कार्रवाई जारी है। हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में खुलवा दिया गया।
Advertisement
Advertisement
