मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तलवंडी के पीए की हत्या में एक गिरफ्तार

लुधियाना, 15 जुलाई (निस) स्थानीय पुलिस ने जम्मू पुलिस के साथ मिलकर कुलदीप सिंह के एक हत्यारे को गिरफ्तार करने के बाद कहा कि मृतक के एक दूर के रिश्तेदार ने हत्या की साजिश रची थी। उनके अनुसार, इसी दूर...
Advertisement

लुधियाना, 15 जुलाई (निस)

स्थानीय पुलिस ने जम्मू पुलिस के साथ मिलकर कुलदीप सिंह के एक हत्यारे को गिरफ्तार करने के बाद कहा कि मृतक के एक दूर के रिश्तेदार ने हत्या की साजिश रची थी। उनके अनुसार, इसी दूर के रिश्तेदार ने गिरफ्तार आरोपी और उसके तीन साथियों को इस अपराध के लिए सुपारी दी थी। मृतक कुलदीप सिंह, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व सांसद एवं शीर्ष नेता स्वर्गीय जगदेव सिंह तलवंडी का निजी सहायक था।

Advertisement

सदर पुलिस ने इस मामले में कुलदीप सिंह के एक रिश्तेदार दोराहा निवासी इंद्रपाल सिंह को नामजद किया है, लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि इंद्रपाल ही हत्या का एकमात्र मास्टरमाइंड था या नहीं। कुलदीप सिंह की 27 जून को धांधरा रोड के पास मिसिंग लिंक-2 पर उस समय पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जब वह गिल बाईपास स्थित अपने फार्महाउस से घर लौट रहे थे।

Advertisement
Show comments