तलवंडी के पीए की हत्या में एक गिरफ्तार
लुधियाना, 15 जुलाई (निस) स्थानीय पुलिस ने जम्मू पुलिस के साथ मिलकर कुलदीप सिंह के एक हत्यारे को गिरफ्तार करने के बाद कहा कि मृतक के एक दूर के रिश्तेदार ने हत्या की साजिश रची थी। उनके अनुसार, इसी दूर...
Advertisement
लुधियाना, 15 जुलाई (निस)
Advertisement
स्थानीय पुलिस ने जम्मू पुलिस के साथ मिलकर कुलदीप सिंह के एक हत्यारे को गिरफ्तार करने के बाद कहा कि मृतक के एक दूर के रिश्तेदार ने हत्या की साजिश रची थी। उनके अनुसार, इसी दूर के रिश्तेदार ने गिरफ्तार आरोपी और उसके तीन साथियों को इस अपराध के लिए सुपारी दी थी। मृतक कुलदीप सिंह, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व सांसद एवं शीर्ष नेता स्वर्गीय जगदेव सिंह तलवंडी का निजी सहायक था।
सदर पुलिस ने इस मामले में कुलदीप सिंह के एक रिश्तेदार दोराहा निवासी इंद्रपाल सिंह को नामजद किया है, लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि इंद्रपाल ही हत्या का एकमात्र मास्टरमाइंड था या नहीं। कुलदीप सिंह की 27 जून को धांधरा रोड के पास मिसिंग लिंक-2 पर उस समय पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जब वह गिल बाईपास स्थित अपने फार्महाउस से घर लौट रहे थे।
Advertisement
×