Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ओलम्पिक स्वर्ण विजेता को अब मिलेंगे तीन करोड़

पंजाब में खिलाड़ियों, कोचों को सौगात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राजीव तनेजा/हप्र

चंडीगढ़, 31 जुलाई

Advertisement

पंजाब को खेल के क्षेत्र में देश का नंबर वन राज्य बनाने और राज्य में खेल संस्कृति पैदा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से मंजूर नयी खेल नीति का विवरण जारी करते हुये राज्य के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज पंजाब भवन में प्रेस कान्फ़्रेंस के दौरान खिलाड़ियों के लिए नयी सौगातों का ऐलान किया। उन्होंने नकद इनामों का ऐलान करते हुये खिलाड़ियों और कोचों के लिए अवार्ड और खिलाड़ियों के लिए नौकरियों का रास्ता साफ कर दिया।

मीत हेयर ने बताया कि ओलम्पिक खेलों के स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं की मौजूदा इनाम राशि क्रमश: 2.25 करोड़, डेढ़ करोड़ और एक करोड़ रुपए से बढ़ाकर 3 करोड़, 2 करोड़ और एक करोड़ करने का फ़ैसला किया गया है। इससे पहले करीब 25 खेल और पदक विजेताओं को नकद इनाम मिलते थे जबकि अब इनकी संख्या बढ़ाकर 80 से अधिक कर दी गई है।

नये खेल मुकाबलों में स्पेशल ओलम्पिक, डेफ ओलम्पिक्स, पैरा वर्ल्ड गेम्ज़ ( 75, 50 और 30 लाख रुपए), बैडमिंटन के थॉमस कप, उबेर कप, बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फ़ाइनल ( 75, 50 और 40 लाख रुपए), टेनिस के सभी ग्रैंड स्लैम ( 75, 50 और 40 लाख रुपए), अजलान शाह हॉकी कप (75, 50 और 40 लाख रुपए), डायमंड लीग और मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल संस्थाओं के मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट ( 75, 50 और 40 लाख रुपए), डेफ वर्ल्ड कप, ब्लाइंड वर्ल्ड कप (60, 40 और 20 लाख रुपए), यूथ ओलम्पिक खेल (50, 30 और 20 लाख रुपए) आदि शामिल किया गया है।

मीत हेयर ने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए तैयार विशेष काडर में 500 पदों की व्यवस्था की गई है। इनमें 40 डिप्टी डायरेक्टर, 92 सीनियर कोच, 138 कोच और 230 जूनियर कोच शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 2017 कोचों के मुकाबले पंजाब में सिर्फ़ 309 कोच हैं और नयी खेल नीति में 2360 कोचों का प्रस्ताव किया गया है।

मीत हेयर ने आगे बताया कि राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए हर जिले में 200 खिलाड़ियों के खेल होस्टल वाला खेल ढांचा तैयार किया जाएगा। जालंधर, माहिलपुर के अलावा मोहाली, पटियाला, लुधियाना, बठिंडा और अमृतसर के ज़िला स्तरीय ढांचे को राज्य स्तरीय बनाया जायेगा।

Advertisement
×