बरनाला में तेल के ड्रम में विस्फोट; पास की दुकानों में आई दरारें, घरों के टूटे शीशे
बरनाला, 6 मई (निस) बरनाला के वार्ड नंबर 22 स्थित प्रेम नगर में आज पुराने तेल के ड्रम में अचानक विस्फोट हो गया जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। जब ड्रम फटा तब कबाड़ के गोदाम में मजदूर पुराने तेल...
Advertisement
बरनाला, 6 मई (निस)
बरनाला के वार्ड नंबर 22 स्थित प्रेम नगर में आज पुराने तेल के ड्रम में अचानक विस्फोट हो गया जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। जब ड्रम फटा तब कबाड़ के गोदाम में मजदूर पुराने तेल के ड्रम को गैस कटर से काट रहे थे। अचानक विस्फोट होने से ड्रम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पास की दुकानों में दरारें आ गईं। कई दुकानों की खिड़कियों और दरवाजों के शीशे तक टूट गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
Advertisement
Advertisement