मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

 ओ पी अरोड़ा सर्वसमति से बने प्रधान

राजपुरा, 7 अप्रैल (निस) राजपुरा प्राइवेट स्कूल (सीबीएससी,आईसीएससी)वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग होली एंजंल स्कूल राजपृुरा में हुई जिसमें इलाके के स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर तरसेम जोशी ने एसोसिएशन के प्रधान पद के लिये ओ पी...
Advertisement

राजपुरा, 7 अप्रैल (निस)

राजपुरा प्राइवेट स्कूल (सीबीएससी,आईसीएससी)वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग होली एंजंल स्कूल राजपृुरा में हुई जिसमें इलाके के स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर तरसेम जोशी ने एसोसिएशन के प्रधान पद के लिये ओ पी अरोड़ा के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों ने सहमति जताई। अरोड़ा को सर्वसमति से प्रधान चुन लिया गया। इस मौके पर नये बने प्रधान ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि समय समय पर होने वाली मीटिंग में सभी सदस्यों के सहयोग से कार्य किये जायेंगे। मीटिंग में स्कूलों में होने वाली छुृट्टियों के बारे व स्कूलों के टाइम के बारे में विचार किया गया। इस मौके पर अरोड़ा ने कार्यकारणी की घोषणा करते हुये तरसेम जोशी को चेयरमैन, गायत्री कौशल, सहबी थोमस को उपप्रधान, संदीप मेहता को महासचिव, व फाइनेंस सैक्रेटरी , पुनित कौशल को सैक्रेटरी पद की जिम्मेवारी सौंपी गई।

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Show comments