सड़क दुर्घटना में नरेगा मजदूर की मौत
संगरूर-पातड़ां हाईवे पर आज सुबह गांव महला में एक सड़क दुर्घटना में नरेगा मजदूर साइकिल सवार की मौत हो गई। सहायक पुलिस इंसपेक्टर रवेल सिंह ने बताया कि माहिला गांव निवासी जीत सिंह अपने घर से साइकिल पर नरेगा में...
Advertisement
संगरूर-पातड़ां हाईवे पर आज सुबह गांव महला में एक सड़क दुर्घटना में नरेगा मजदूर साइकिल सवार की मौत हो गई। सहायक पुलिस इंसपेक्टर रवेल सिंह ने बताया कि माहिला गांव निवासी जीत सिंह अपने घर से साइकिल पर नरेगा में काम करने के लिए बस स्टैंड, माहिला चौक जा रहा था, तभी गांव के पास सड़क पर बने एक कट पर पातड़ां की ओर से आ रहे एक कैंटर ने उसे टक्कर मार दी जिससे जीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए संगरूर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सहायक पुलिस अधीक्षक थाना माहिला चौक रवेल सिंह ने बताया कि पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक संजेश कुमार निवासी मझपुरबा, थाना ठठिया (यूपी) के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement