ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अब किसान मंडियों में देंगे धरना

बठिंडा (निस) किसानों ने कहा है कि पंजाब में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और बीजेपी उम्मीदवारों के घरों के बाहर धरना देंगे। इसके अलावा जिन मंडियों में किसानों से फसल नहीं ली जा रही, वहां...
बठिंडा ज़िला में लेहरा बेगा टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन करते किसान।
Advertisement

बठिंडा (निस)

किसानों ने कहा है कि पंजाब में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और बीजेपी उम्मीदवारों के घरों के बाहर धरना देंगे। इसके अलावा जिन मंडियों में किसानों से फसल नहीं ली जा रही, वहां इंस्पेक्टरों का घेराव कर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का धान मंडियों में नहीं खरीदा जाएगा तब तक किसान रोजाना मंडियों में धरना देंगे। मानसा में पिछले 17 दिनों से आम आदमी पार्टी के विधायक और बीजेपी नेताओं के खिलाफ चल रहे धरना को खत्म करने के बाद आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया। किसानों ने कहा कि अब वे खुद ही मंडियों में निगरानी रखेंगे। वहीं, बठिंडा में किसानों पर किए जा रहे बल प्रयोग के खिलाफ 5 नवंबर को बठिंडा डिप्टी कमिश्नर का भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा डिप्टी कमिश्नर का घेराव तक किया जाएगा। ये ऐलान आज लेहरा बेगा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की रैली से किया गया। आज यहां सभा को संबोधित करते हुए राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष झंडा सिंह जेठूके, जिला अध्यक्ष सिंगारा सिंह मान, महासचिव हरजिंदर सिंह बग्गी और महिला संगठन की नेता हरिंदर बिंदु ने कहा कि धान की एमएसपी पर सरकारी खरीद नहीं की जा रही।

Advertisement

Advertisement