मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बरनाला में पराली जलाने के मामले में 3 अफसरों को नोटिस

बरनाला जिले में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के प्रशासनिक प्रयासों के बीच डिप्टी कमिश्नर टी बेनिथ ने डीएसपी बरनाला, नायब तहसीलदार और एसएचओ सदर को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों...
बरनाला में खेतों में लगाई आग बुझाते पुलिस कर्मचारी। -निस
Advertisement
बरनाला जिले में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के प्रशासनिक प्रयासों के बीच डिप्टी कमिश्नर टी बेनिथ ने डीएसपी बरनाला, नायब तहसीलदार और एसएचओ सदर को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पराली जलने की घटनाओं को रोकने के लिए जिम्मेदार थे। दौरे के दौरान यह पाया गया कि उनके क्षेत्रों में कई खेतों में पराली जली हुई थी। डीसी ने बताया कि प्रशासन ने पराली जलाने की रोकथाम के लिए जिले भर में जांच टीमें गठित की हैं, जो गांवों में लगातार निगरानी कर रही हैं। अब तक 37 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है और 1.95 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

टी बेनिथ ने स्पष्ट किया कि प्रशासन किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा। जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कालेके और कोटदुना जैसे स्थानों में लगी आग बुझाने में अग्निशमन दल की मदद भी की। वहीं एडीसी अनुप्रिता जोहल ने दानगढ़, उप्पली, भट्टल और हरिगढ़ गांवों का निरीक्षण किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments