Video: लुधियाना में शिवसेना नेता पर निहंगों ने तलवारों से किया हमला
लुधियाना, 5 जुलाई (हप्र) Nihangs attacked: लुधियाना में शुक्रवार दोपहर को शिवसेना नेता संदीप थापर पर तीन निहंगों ने तलवारों से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। हमले के वक्त शिव सेना के गनमैन भी उनके...
Advertisement
लुधियाना, 5 जुलाई (हप्र)
Nihangs attacked: लुधियाना में शुक्रवार दोपहर को शिवसेना नेता संदीप थापर पर तीन निहंगों ने तलवारों से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए।
Advertisement
हमले के वक्त शिव सेना के गनमैन भी उनके साथ थे, निहंगों ने उनकी रिवाल्वर भी छीन ली। तलवारों से हमला करने के बाद निहंग संदीप की ही स्कूटी लेकर फरार हो गए। इसके बाद संदीप को सिविल हॉस्पिटल भर्ती किया गया, जहां पर उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सीएमसी रेफर कर दिया गया।
इस घटना के बाद हिंदू नेता भड़क गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने आरोपियों पर 307 के तहत मामला दर्ज किया है। संदीप थापर को पहले भी अज्ञात लोगों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया था पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
Advertisement