निहंग प्रमुख बाबा बलबीर सिंह ने की कमल कौर की हत्या की निंदा
संगरूर, 17 जून (निस) निहंग सिंहों के शीर्ष संगठन शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल पंजवां तख्त के प्रमुख बाबा बलवीर सिंह ने कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या मामले पर बोलते हुए कहा कि खालसा कभी भी निहत्थे लोगों,...
Advertisement
संगरूर, 17 जून (निस)
निहंग सिंहों के शीर्ष संगठन शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल पंजवां तख्त के प्रमुख बाबा बलवीर सिंह ने कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या मामले पर बोलते हुए कहा कि खालसा कभी भी निहत्थे लोगों, खासकर महिलाओं पर हमला नहीं करता। खालसा हमेशा प्यार, स्नेह और सम्मान की भावना के साथ रहना सीखता और सिखाता है। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब से कई बार आदेश जारी हुए हैं कि बेटियों और बहनों का सम्मान किया जाना चाहिए और महिलाओं के साथ हुए अन्याय के बारे में बात की जानी चाहिए और न्याय किया जाना चाहिए।
Advertisement
Advertisement