मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दलाई लामा के जन्मदिन समारोह के बीच एनआईए की कार्रवाई, युवक गिरफ्तार

रविंद्र वासन/निसधर्मशाला, 4 जुलाई दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह के बीच शुक्रवार को एनआईए ने मैक्लोडगंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सुरक्षा कारणों से संवेदनशील माने जा रहे इस सप्ताह भर चलने...
Advertisement

रविंद्र वासन/निसधर्मशाला, 4 जुलाई

दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह के बीच शुक्रवार को एनआईए ने मैक्लोडगंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सुरक्षा कारणों से संवेदनशील माने जा रहे इस सप्ताह भर चलने वाले समारोह में वीवीआईपी की मौजूदगी के बीच हुई।

Advertisement

गिरफ्तार युवक की पहचान 32 वर्षीय सनी के रूप में हुई है, जो दलाई लामा के मंदिर के पास एक संचार केंद्र चलाता है। उसकी पत्नी रूसी नागरिक है, जो कई वर्षों से मैक्लोडगंज में उसके साथ रह रही है।

एनआईए ने सनी को मानव तस्करी और खालिस्तानी नेटवर्क से संदिग्ध संबंधों के आरोप में पकड़ा है। टीम ने उसके आवास और केंद्र से दस्तावेज, कंप्यूटर, हार्ड ड्राइव और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। विदेशी मुद्रा लेन-देन और बैंक गतिविधियां भी जांच के दायरे में हैं।

एएसपी अदिति सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। एनआईए ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं और ट्रैवल प्रोफेशनल्स रेगुलेशन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर सनी को ट्रांजिट रिमांड पर चंडीगढ़ भेज दिया है।

 

Advertisement
Show comments