मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अगली बार ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ होगा : राजनाथ सिंह

बठिंडा में रक्षा मंत्री ने आप और कांग्रेस पर निशाना साधा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को बठिंडा में चुनाव प्रचार के दौरान सभा को संबोधित करते हुए।- पवन शर्मा
Advertisement

बठिंडा, 26 मई (निस)

भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को भाजपा उम्मीदवार परमपाल कौर के समर्थन में रैली की। रैली को संबोधित करने से पहले रक्षा मंत्री ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें खड़े होने से मना किया है। 7 दिन तक आराम करने की सलाह दी है लेकिन जब तक नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तब तक वे आराम नहीं करेंगे। राजनाथ ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस के राज में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कुछ नहीं कर पाती थी, लेकिन हमारे राज में करोड़ों रुपए जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में केवल 32 लाख की राशि जब्त की थी। वही भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार ने 22000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त की है और एक लाख करोड़ की लोगों की संपत्ति जब्त की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष आरोप लगाता है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह संविधान बदल देंगे और सरकार तानाशाही होगी, वे देश को तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि हम इस देश में बार-बार चुनाव नहीं चाहते क्योंकि समय और संसाधनों की बर्बादी होती है भाजपा सरकार बनने के बाद वन नेशन-वन इलेक्शन की व्यवस्था जाएगी।

Advertisement

रक्षा मंत्री ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद दिल्ली की गलियों में शराब की दुकानें खुल गयीं हैं। नेता में नैतिकता होनी चाहिए, अगर कोई आरोप है तो उसे तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन केजरीवाल शराब घोटाले में जेल जाने के बाद भी सीएम हैं। उन्होंने कहा कि वर्क फ्रॉम होम तो सुना था, लेकिन वह वर्क फ्राम जेल की इच्छा रखते हैं। इसलिए वर्क फ्रॉम जेल पहली बार देखने को मिला है। 1 जून के बाद केजरीवाल फिर जेल के अंदर होंगे। राजनाथ सिंह की रैली में बीजेपी के जिला प्रधान सरूप सिंगला, दयाल सिंह सोढी, राकेश जैन, सूरत से निर्विरोध चुने गए एमपी मुकेश दलाल, जसविंदर जस्सी समेत कई बीजेपी के नेता मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments